Planet News India

Latest News in Hindi

चित्रकूट में हादसा, पांच की मौत: 26 दिन पहले ही कौनेन की हुई थी शादी, रेहाना की नहीं छूटी मेंहदी

चित्रकूट जिले में चालक को झपकी आने से पिकअप दूसरी तरफ चली गई। इससे वह सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार पांच लोगों की मौत हो गई, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead
Chitrakoot News : चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड के पास पिकअप और डीसीएम की सीधी भिडंत में पिकअप चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन बैंड बाजा पार्टी के सदस्य, एक बराती है। सभी मृतक नवयुवक हैं। एक युवक की तो पांच मई को ही शादी हुई थी।

बल्हौरा निवासी हसनैन ने बताया कि उसका भाई कौनेन अली (27) पड़ोसी मुन्ना अली की बरात में जा रहा था। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई। इसमें भाई की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बताया कि भाई की पांच मई को शादी हुई थी।

Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead
मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा निवासी मृतक बच्चा (45) के तीन बेटा रामबाबू, छोटू, सचिन और तीन बेटी केतकी, क्रांति, किरन व पत्नी सुइया देवी हैं। मृतक बैंड पार्टी में बैंजो बजाने का काम करता था। जो रजवा उर्फ भइयन के बैंड पार्टी में काम करता था।
Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead
सखौंहा निवासी देवनाथ ने बताया कि उसके चाचा संतराम (38) के एक बेटा अनुज कुमार व तीन बेटी मानवी, मानसी, शालिनी और पत्नी गुडिया उर्फ संतोषी देवी हैं। मृतक बैंड पार्टी में हार्न मशीन बजाने का काम करता था।

Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead
बल्हौरा निवासी पिकअप चालक रामू साहू (32) गांव के ही मुन्ना अली की बारात में पिकअप लेकर जा रहा था। जो बांदा जिले के कालिंजर जा रही थी। उसकी पत्नी सोनिया देवी व छह माह की बेटी है।

Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead
हन्ना विनैका निवासी रामभजन ने बताया कि उसका भाई दुर्गा रैदास (30) की बारात जाते समय दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी पत्नी पूजा देवी, दो बेटा चांद व सागर और दो माह की बेटी जान्वी है। उसके तीन भाई रामभजन, मनोज व छेद्दू हैं। जिनका हाल बेहाल है।
Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead

चालक को आई झपकी, पिकअप डीसीएम से भिड़ी, पांच की मौत 
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में चालक को झपकी आने से पिकअप दूसरी तरफ चली गई। इससे वह सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार पांच लोगों की मौत हो गई, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पांच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल को प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे में प्रतापगढ़ निवासी डीसीएम चालक और पहाड़ी निवासी परिचालक भी घायल हैं। पिकअप सवार बैंड ग्रुप के थे।

Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead

हादसा रविवार को दोपहर करीब 12:00 बजे झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भखरवार मोड़ की बंधी के पास हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही। पुलिस ने बुलडोजर से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead

मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा गांव निवासी देवनाथ ने बताया कि पिकअप सवार एक बैंड ग्रुप में कार्य करते थे। सभी बल्हौरा से पिकअप में बैठकर एक शादी समारोह में बैंड बजाने के लिए बांदा जिले के कालिंजर जा रहे थे। पिकअप में चालक सहित नौ लोग सवार थे। दुर्घटना स्थल से सभी घायलों को चार एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर ले जाया गया। यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead

हादसे में हन्ना बिनयका गांव निवासी दुर्गा (32) और पिकअप चालक बल्हौरा गांव निवासी रामू शाहू (32) की मौके पर मौत हो गई। गंभीर घायल बल्हौरा गांव निवासी कौनेन अली (27) ने प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सखौंहा गांव निवासी संतराम (38) और बच्चा (45) दोनों की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead

संभवत चालक को झपकी आ गई थी। इस कारण पिकअप दूसरी तरफ जाकर डीसीएम से भिड़ गई। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों का इलाज चल रहा है। बुलडोजर से दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया है।– 
Chitrakoot Road Accident 5 Killed in Road Accident Groom Married 26 Days Ago Among the Dead

उसकी पत्नी रेहाना बानो, तीन भाई हसनैन, जुम्मन, जुनैद और मां जरीना बानो हैं। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया कि उसकी पत्नी के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी। भाई गुजरात के सूरत में रहकर प्राइवेट कंपनी में इंचार्ज था।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *