Housefull 5: अक्षय कुमार ने जैकलीन फर्नांडीज के साथ किया कुछ ऐसा कि अभिनेत्री के उड़े होश
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार की हरकत पर हैरान हुईं एक्ट्रेस।

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर इस समय काफी चर्चा हो रही है। इसी दौरान फिल्म की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ नाचते हुए दिख रही हैं। लेकिन अभिनेता ने किया कुछ ऐसा की एक्ट्रेस के उड़े होश। आइए देखें वीडियो।
अक्षय कुमार ने जैकलीन को खूब नचाया
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मेट्रो में डांस करती दिख रही हैं। दोनों अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘फुगड़ी’ डांस पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता ने जैकलीन को इतना जोर से नचाया कि उनकी कमर दुखने लगी। ये डांस देख वीडियो में मौजूद लोग हंस पड़ते हैं।
डांस सुधारने की जरूरत है
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कैप्शन दिया है। अभिनेत्री ने लिखा, ‘मुझे निश्चित रूप से अपने फुगड़ी डांस कौशल में सुधार करने की आवश्यकता है। मुझे आपसे (अक्षय कुमार) कुछ टिप्स जरूर चाहिए। ‘हाउसफुल 5’ की एडवांस बुकिंग अभी शुरू।’
नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेत्री के इस वीडियो को देख नेटिजंस भी शानदार प्रतिक्रियाएंं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अक्षय और जैकलीन बॉलीवुड के सबसे ऊर्जावान कलाकार हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि अक्षय कुमार से नहीं भिड़ने का। इसके अलाव एक अन्य यूजर ने कहा कि अरे थोड़ा ध्यान से, गिर जाओगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साजिद नाडियाडवाला के ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की ये पांचवीं फिल्म है। इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज समेत एक लंबी स्टारकास्ट नजर आ रही है।