करुण नायर दोहरा शतक लगाकर आउट हो गए हैं। भारत ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ करुण ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। करुण 281 गेंदों पर 26 चौकों और एक छक्के की मदद से 204 रन बनाकर आउट हुए। भारत ए ने अब तक सात विकेट पर 512 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर अंशुल कंबोज और हर्ष दुबे मौजूद हैं।