Who Is Ajay Devgn Teacher: फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ की रिलीज से पहले अजय देवगन ने बताया है कि उनका उस्ताद कौन है। इस फिल्म में अजय देवगन ने अपनी आवाज दी है।

फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ 30 मई को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले इस फिल्म में अभिनय करने वाले अभिनेता जैकी चैन और अजय देवगन का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल है। इंटरव्यू में सभी लोगों से पूछा गया कि वह अपना मिस्टर मियागी (उस्ताद) किसे मानते हैं। इस पर अजय देवगन ने हैरान करने वाला जवाब दिया है। फिल्म में मिस्टर मियागी नाम का किरदार बच्चों को कराटे सिखाता है।
पिता हैं अजय देवगन के उस्ताद
सोनी पिक्चर्स इंडिया में अजय देवगन से जब पूछा गया कि आप अपना मिस्टर मियागी (उस्ताद) किसे मानते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया ‘मेरे लिए मेरे पिता मिस्टर मियागी (उस्ताद) हैं। वह कई फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर रहे हैं। उनका सपना था कि मैं एक अभिनेता बनूं। इस तरह से मेरा सफर शुरू हुआ। मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से हूं।’
सोनी पिक्चर्स इंडिया में अजय देवगन से जब पूछा गया कि आप अपना मिस्टर मियागी (उस्ताद) किसे मानते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया ‘मेरे लिए मेरे पिता मिस्टर मियागी (उस्ताद) हैं। वह कई फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर रहे हैं। उनका सपना था कि मैं एक अभिनेता बनूं। इस तरह से मेरा सफर शुरू हुआ। मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से हूं।’
Author: planetnewsindia
8006478914