Top Opening Movies: 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्में, कौन से नंबर पर है अजय देवगन की ‘रेड 2’?

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Top Hindi Openers of 2025: हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। आइए जानते हैं कि इस साल की टॉप ओपनिंग फिल्मों में यह कौन से स्थान पर है?

Big Opening Bollywood Movies in 2025 Raid 2 Chhaava Sikandar Sky Force Jaat
साल 2025 बॉलीवुड के लिए अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस साल कुछ बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित किए। वहीं, कुछ फिल्में अच्छी ओपनिंग के बावजूद हिट नहीं हो सकीं। आइए आज इस साल की टॉप पांच हिंदी फिल्मों की ओपनिंग पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि अजय देवगन की ‘रेड 2’ इस सूची में कहां खड़ी है। Big Opening Bollywood Movies in 2025 Raid 2 Chhaava Sikandar Sky Force Jaat
छावा

14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी है। विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग और ऐतिहासिक कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने कुल मिलाकर 600.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Big Opening Bollywood Movies in 2025 Raid 2 Chhaava Sikandar Sky Force Jaat

सिकंदर

सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में एंट्री की और इसने पहले दिन 27.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस एक्शन से भरपूर फिल्म ने पहले दिन सलमान के फैंस को सिनेमाघरों तक खींच लाया। हालांकि, इसके बाद यह फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म की कुल कमाई 103.45 करोड़ रुपये रही, जो उम्मीदों से काफी कम थी। फिर भी, ‘सिकंदर’ ने इस साल दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Big Opening Bollywood Movies in 2025 Raid 2 Chhaava Sikandar Sky Force Jaat

रेड 2

अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 1 मई 2025 को रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। फिल्म ने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये कमाए। यह इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है। 2018 की हिट फिल्म ‘रेड’ के इस सीक्वल में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख नजर आए हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई