Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी के दौरान एक साथ दिखे तीन बाघ, वायरल हुई फोटो

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Umaria: वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीन बाघों का एक साथ दिखना दुर्लभ घटना है और यह रिजर्व में बाघों के सुरक्षित और स्वच्छंद जीवन का प्रमाण है। अधिकारी यह भी मानते हैं कि ऐसी घटनाएं लोगों में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं।

Three tigers seen together during night safari in Bandhavgarh Tiger Reserve

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कारण बना है नाइट सफारी के दौरान पर्यटकों द्वारा देखा गया दुर्लभ नजारा, जब जंगल में एक साथ तीन बाघ दिखाई दिए। इस रोमांचकारी पल का फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर वन्यजीव प्रेमी और आम लोग दोनों ही रोमांचित हो उठे हैं।

इस दृश्य को बांधवगढ़ के नाइट सफारी के दौरान रिकॉर्ड किया गया। पर्यटकों की एक जीप जैसे ही जंगल के एक खुले रास्ते पर पहुंची, सामने तीन बाघ चलते हुए नजर आए। ये तीनों बाघ एक दूसरे के काफी पास थे और किसी बात से बेफिक्र होकर रास्ते पर घूमते नजर आए। सफारी पर निकले पर्यटकों ने इस अद्भुत क्षण को तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लिया।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई