गुजरात की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आर्चर ने 147.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इनस्विंग गेंद फेंकी। गिल ने गेंद की लाइन को पूरी तरह मिस किया और गेंद ने ऑफ स्टंप को उखाड़ दिया। इसके बाद फैंस ने गिल को जमकर ट्रोल किया है।

आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हरा दिया। इस मैच में कई दिलचस्प पल देखने को मिले। ऐसे ही दो दिलचस्प पल के बारे में आपको बता रहे हैं, जो इस मैच में चर्चा विषय रहा। राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इन स्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बाद शुभमन गिल को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, रियान पराग के विकेट ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ का कहना है कि वह आउट थे, जबकि कुछ का कहना है कि वह आउट नहीं थे और अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए। पराग का विकेट टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ और 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।
ये कम नहीं था कि राजस्थान की पारी के दौरान एक और घटना ने दर्शकों का ध्यान बटोरा। दरअसल, इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने तीन ओवर के अंदर 12 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल छह रन और नीतीश राणा एक रन बनाकर आउट हो चुके थे। इसके बाद कप्तान सैमसन ने रियान पराग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए साझेदारी करने की कोशिश की। सातवें ओवर में एक वक्त राजस्थान ने दो विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए थे। सैमसन और पराग के बीच 48 रन की साझेदारी हो चुकी थी, लेकिन तभी कुलवंत खेजरोलिया की एक गेंद पराग के बल्ले के पास से होकर विकेटकीपर बटलर के ग्लव्स में गई। गेंदबाज के अपील करने पर पराग को आउट दिया गया।
इस पर पराग ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल किया। उनका थर्ड अंपायर के पास जाने का फैसला चौंकाने वाला था क्योंकि पराग तब साफ तौर पर आउट दिख रहे थे। रिप्ले में दिखा कि जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो स्नीकोमीटर पर स्पाइक दिखे (हलचल दिखी)। हालांकि, उसी समय बल्ले ने जमीन को भी हिट किया था। थर्ड अंपायर ने भी फील्ड अंपायर के फैसले को जारी रखा। इस पर पराग नाराज हो गए और उन्होंने अंपायर से बहस भी की।
Author: planetnewsindia
8006478914