UP: तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूदी महिला, सास की तेरहवीं के बाद उठाया खाैफनाक कदम; गांव में छाया मातम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई। तालाब में गोताखोरों की सहायता से मां और बच्चों की तलाश करवाई जा रही थी। खबर लिखे जाने तक सिर्फ एक बच्चे की लाश मिली थी।

Mother jumped into pond with three children in bhadohi causing uproar

भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जद्दोपुर गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली अन्नू देवी (35) अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूद गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

खबर लिखे जाने तक केवल एक बच्चे का शव उतराया मिला था। पुलिस और गोताखोरों की टीम जाल लगाकर अन्य की तलाश कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण तालाब के पास जमा हो गए।

जानकारी के अनुसार, अन्नू देवी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थी। कुछ दिन पहले ही वह अपनी सास चमेलिया देवी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर आई थी। बताया जा रहा है कि सास की मौत के बाद से ही अन्नू गहरे सदमे में थी।

परिजनों में मचा कोहराम

परिजन बताते हैं कि वह अक्सर रोते हुए कहती थीं, ‘अब किसके सहारे जियूंगी?’ गुरुवार की सुबह वह अपनी बेटी दीक्षा (8), बेटे सूर्यांश (6) और दिव्यांश (3) के साथ गांव के तालाब पर पहुंची और छलांग लगा दी। सुबह होने पर दिव्यांश का शव तालाब में उतराया मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की तलाश में जुट गई। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि पारिवारिक तनाव या मानसिक अवसाद इस घटना की वजह हो सकती है। खबर लिखे जाने तक किसी ठोस कारण की पुष्टि नहीं हुई थी। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई