UP: बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने पर पंप मैनेजर का मर्डर, बाइक सवारों बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बुलंदशहर में बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने पर बदमाशों ने पंप मैनेजर की हत्या कर दी। बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Pump manager killed for refusing to give petrol in a bottle bike riding miscreants shot him dead Bulandshahar

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए जांच पड़ताल की।

सिकंदराबाद ककोड़ मार्ग स्थित सावन फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर कार्यरत गांव भर्रा स्याना निवासी सेल्समेन अरुण शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे, उन्होंने बाइक में 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया।

इसके बाद वह सेल्समेन दयानंद शर्मा से बोतल में पेट्रोल मांगने लगे। सेल्समेन ने बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने दिया, इस पर वह गाली गलौज करने लगे। इसके बाद सेल्समैन उन्हें मैनेजर गांव जिताका औरंगाबाद निवासी राजू शर्मा (28) के पास लेकर पहुंचा।

बदमाशों ने मैनेजर के साथ भी गाली गलौज की, साथ ही सेल्समेन अरुण शर्मा को धक्का मारकर गिरा दिया। इसी दौरान उन्होंने पिस्टल से मैनेजर पर एक के बाद चार राउंड फायरिंग की। दो गोली मैनेजर के हाथ में, दो सीने में लगी।

गोली लगते ही जमीन पर गिरे मैनेजर
गोली लगने से घायल राजू शर्मा जमीन पर गिर गए। वहीं वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। उन्होंने पेट्रोल मालिक को सूचना देने के साथ ही गंभीर रूप से घायल मैनेजर राजू शर्मा को उपचार के लिए सिकंदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

रास्ते में ही मैनेजर ने तोड़ा दम
यहां चिकित्सकों ने मैनेजर को मृत घोषित कर दिया। बताया कि मैनेजर को उपचार के लिए ले जाते समय ही रास्ते में उनकी मौत हो गई थी। घटना के समय पेट्रोल पंप पर उनके अलावा दो अन्य सेल्समैन और मौजूद थे। पेट्रोल पंप मालिक राहुल शर्मा ने बताया कि सेल्समेन द्वारा सूचना दिए जाने के बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस 
पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच पड़ताल की। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई