धर्मशाला: एनसीए के गर्ल्स अंडर-16 कैंपों के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अनाहिता सिंह, देवांशी वर्मा और धन्या लक्ष्मी 25 अप्रैल से 21 मई तक अलग-अलग जगह कैंप में भाग लेकर क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगी।

Dharamshala: Three players selected for NCA's Girls Under 16 camps

बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी के गर्ल्स अंडर-16 कैंप के लिए हिमाचल की तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। अनाहिता सिंह, देवांशी वर्मा और धन्या लक्ष्मी 25 अप्रैल से 21 मई तक अलग-अलग जगह कैंप में भाग लेकर क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगी। शिमला की अंडर-16 खिलाड़ी अनाहिता सिंह और कांगड़ा की धन्या लक्ष्मी का चयन टीम-बी में हुआ है। दोनों अहमदाबाद में होने वाले कैंप में भाग लेंगी। वहीं, देवांशी वर्मा का चयन एनसीए की टीम-डी में हुआ है। यह देहरादून में होने वाले कैंप में जाएंगी। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने यह जानकारी दी।

ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में हिमाचल को पहली जीत
हिमाचल पुलिस की पुरुष और महिला हैंडबाल टीमों ने लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पुरुष वर्ग में हिमाचल पुलिस टीम ने चंडीगढ़ पुलिस को 25-34 के अंतर से हराया। जबकि महिला टीम ने तेलंगाना को 11-14 से पराजित कर पहली जीत दर्ज की।पुरुष टीम की जीत में रोहित, सतिंद्र, देवेंद्र, अरुण, दीपक, सचिन, प्रेम, अजय, अब्दुल वसीम, रमन और अरुण ने अहम भूमिका निभाई। खिलाड़ियों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महिला टीम में खिला, शैलजा, चंपा, यामिनी, प्रगृति ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। यह पहला मौका है जब हिमाचल पुलिस की महिला हैंडबाल टीम प्रतियोगिता में भाग ले रही है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी शामिल हैं। हिमाचल पुलिस टीम के हेड कोच बलबीर सिंह ने टीम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा जिस तरह से खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे हमें मेडल की उम्मीद है।
भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मेनका और शार्दुल
भारतीय स्की पर्वतारोहण महासंघ ने नॉर्वे में आईएसएमएफ विश्व कप में भाग लेने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इसमें मेनका गुंजियाल और शार्दुल थपियाल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तराखंड निवासी मेनका और शार्दुल नॉर्वे में 10 से 15 अप्रैल तक होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टीम के साथ कश्मीर के कोच उमर भी रहेंगे। भारत स्की पर्वतारोहण महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण सूद ने कहा कि खेल में भारतीय एथलीटों का भाग लेना वर्ग की बात है। पारंपरिक शीतकालीन खेलों की तरह महंगे बुनियादी ढांचे की आवश्यकता नहीं होती है। हमारे पहाड़ पहले से ही विश्व स्तरीय भू-भाग प्रदान करते हैं।
Planet news india
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई