अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के धर्मशास्त्र विभाग के पूर्व डीन प्रो काज़ी ज़ैन-उस-साजीदीन सिद्दीकी के निधन पर विभाग में शोक सभा आयोजित हुई, जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।

एएमयू में धर्मशास्त्र संकाय के पूर्व डीन और सुन्नी थियोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष, प्रो काज़ी ज़ैन-उस-साजीदीन सिद्दीकी का निधन हो गया। उनके निधन पर इंतजामिया ने शोक व्यक्त किया।
प्रो काज़ी ज़ैन-उस-साजीदीन सिद्दीकी के निधन पर विभाग में शोक सभा आयोजित हुई, जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो काज़ी ज़ैन-उस-साजीदीन सिद्दीकी के निधन पर एएमयू वीसी प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि अपने शैक्षणिक गौरव और नेतृत्व के बावजूद, वह हमेशा सरल और सहज रहे। विश्वविद्यालय और अकादमिक समुदाय के प्रति उनका योगदान अमूल्य था।
फैकल्टी के पूर्व डीन, प्रोफेसर तौकीर आलम फलाही ने उन्हें एक समर्पित शिक्षक और मार्गदर्शक बताया। शोकसभा में डॉ. सैयद मुहम्मद असगर, प्रो मुहम्मद राशिद, डॉ. नदीम अशरफ, डॉ. उबैद इक़बाल आसिम आदि ने उनसे जुड़ी यादों को साझा किया।
Author: planetnewsindia
8006478914