उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बार फिर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां बाइक और मोपेड स्कूटर की टक्कर हो गई। मोपेड सवार शख्स की मौत हो गई।

कोतवाली क्षेत्र के गढ़-दिल्ली रोड स्थित पक्का बाग मंडी के पास अनियंत्रित बाइक और मोपेड स्कूटर की टक्कर हो गई। जिसमें मोपेड सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के जसरूपनगर के शिवम कुमार ने बताया कि 14 मार्च की दोपहर करीब दो बजे उसके पिता मनोज कुमार (45) मोपेड पर सवार होकर गढ़ की तरफ जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-गढ़ रोड स्थित पक्का बाग मंडी के सामने पहुंचने पर एक अनियंत्रित बाइक ने मेपेड में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोपेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना होती देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पिता को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां पिता की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें को दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस बाइक चालक की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Author: planetnewsindia
8006478914