‘मेरठ में बने मिनी सचिवालय’: सीएम योगी से सुनील भराला ने की मुलाकात, बोले- कुछ लोग महाकुंभ को बदनाम कर रहे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज पूर्व राज्यमंत्री सुनील भराला ने मुलाकात की और मेरठ में मिनी सचिवालय बनाने की मांग की। साथ ही विपक्ष की आलोचनाओं को भी दरकिनार किया है।

Former Minister of State Sunil Bharala met Chief Minister Yogi Adityanath in Lucknow

पूर्व राज्यमंत्री सुनील भराला ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की| मुलाकात के बाद भराला ने कहा कि इस बार का महाकुंभ 144 साल का योग लेकर आया है। ऐसे योग में भारत की आधी आबादी लगभग 60 करोड़ श्रद्धालुओं को  संगम में स्नान करने का अवसर मिला। महाकुंभ की अत्यंत सुंदर व्यवस्था के लिए सीएम योगी का आभार व्यक्त करता हूं | मुख्यमंत्री ने दिव्यकुंभ में अनवरत 40 दिनों से राष्ट्रीय परशुराम परिषद के महाशिविर से लगभग 1 लाख परिवारों में भगवान परशुराम की मूर्ति और चालीसा वितरण के साथ विष्णु भगवान के छठवें अवतार भगवान परशुराम के परशुराम महायज्ञ के लिए विशेष बधाई दी जा रही है।

भराला ने आगे कहा कि जो लोग महाकुंभ को बदनाम कर रहे हैं, वह सनातनी नहीं हो सकते। महाकुंभ की बेहतर व्यवस्था के कारण ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। महाकुंभ सनातनियों की श्रद्धा व आस्था से जुड़ा है। सच यह है कि महाकुंभ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को खत्म करके सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ते हैं।

लेकिन ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं। जिन्होंने जीवन भर सरकार से वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है, ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन के विरोध में सदैव खड़े रहते हैं और दुष्प्रचार करने में मशगूल रहते है। सरकार महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए संकल्पित है।

विपक्ष की आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरव है और इसे भव्य रूप से मनाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। प्रशासन और सुरक्षा में लगे कुछ मुगल सोच रखने वाले अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं के प्रति दुर्व्यवहार किया गया। ऐसे दूषित मानसिकता वाले अधिकारियों के वजह से  सनातनी श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। जिसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ को बदनाम कर रहे हैं, वह सनातनी नहीं हो सकते हैं। महाकुंभ की बेहतर व्यवस्था के कारण ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। महाकुंभ सनातनियों की श्रद्धा और आस्था से जुड़ा है। प. सुनील भराला ने ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास को नई गति देगा और सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस बजट में गरीबों के कल्याण, अन्नदाता किसानों की समृद्धि, युवाओं के रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े प्रावधान किए गए हैं, जिससे उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाया जा सके। प्रदेश के इस ऐतिहासिक बजट से उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।  साथ ही सुनील भराला ने मुख्यमंत्री से युवाओं के रोजगार के लिए मेरठ में उद्योग लगाने तथा मिनी सचिवालय बनाने की की माँग की।

भराला ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रयागराज दिव्य कुम्भ में गंगा जी का ‘जल मल संक्रमित’ बताना बड़ा षड्यंत्र है। यह रिपोर्ट पर्यावरण मंत्रालय में बैठे अधिकारियों की सोची समझी साजिश है। ये अधिकारी कांग्रेस व सपा के मानसिकता के है ऐसे अधिकारियों की जाँच कराना आवश्यक हैय़ गंगा हमेशा पवित्र थीं पवित्र है पवित्र रहेगी।

PLANET NEWS  INDIA :
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई