लूट का खुलासा: फाइनेंस कर्मी से कैश बैग लूटने में चार अभियुक्त गिरफ्तार, एक लाख से अधिक बरामद

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

फाइनेंस कर्मी बाइक पर कैश से भरा बैग ले जा रहा था। बाइक को गिराकर बदमाश बैग लूट कर ले गए। पुलिस ने लूट के मामले में चार अभियुक्तों को दबोच लिया है। अभियुक्तों से 105000 रूपये भी बरामद किए हैं।

Four accused arrested for robbing cash bag from finance employee

विगत 11 फरवरी को इगलास के सिमरधरी निवासी विनोद कुमार पुत्र भीकम्वर सिंह अलीगढ मुथुट माइक्रो फाइनेंस व चेतन्या फाइनेन्स से करीब दो लाख रुपये लेकर अपनी बाइक से हस्तपुर निवासी ओमवीर के पास जा रहा था। शाम 7.30 बजे इगलास रोड से डवल नहर के पास बाइक पर सवार तीन लोगों ने डंडा मारकर विनोद कुमार को बाइक से नीचे गिरा दिया।

तीनों लोग रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए। इस सम्बन्ध में थाना इगलास पर मुकदमा दर्ज कराया गया । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि बाइक सवार तीन लोगों की जगह पर दो व्यक्तियों का होना सामने आया। यह 154000 रुपये की लूट थी। मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गईं ।

21 फरवरी को थाना इगलास पुलिस, स्वॉट टीम, सर्विलान्स की टीमों ने मुखबिर की सूचना पर करवन नदी के पुल से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों ने बताया कि उनका मित्र रवि उर्फ विकास चौधरी पुत्र अमर सिंह निवासी नगला कोडा थाना सादाबाद जनपद हाथरस मुथुट फाईनेस में नौकरी करता था। उसने सचिन ,आकाश को विनोद कुमार व उनकी बाइक की पहचान कराई और बताया कि विनोद कुमार रोजाना पैसे लेकर जाता है।

11 फरवरी को विनोद कुमार बाइक से मुथुट फाईनेंस कम्पनी तहसील रोड के कैश का बैग लेकर इगलास से हस्तपुर की ओर चला तो सचिन व आकाश ने पीछा किया। डबल नहर से पहले डंडा मारकर बाइक गिरा दी। 154000 रुपयों से भरा बैग लेकर दोनों भाग गए। सचिन व आकाश ने  70-70  हजार रूपये अपने पास रखे और रवि उर्फ विकास को 19 हजार रूपये दिए । सचिन ने लूटी रकम में से 23000 हजार रूपये इंडियन बैंक की शाखा इगलास के अपने बैंक खाता में जमा करा दिया। 

ये हुए गिरफ्तार

  1. सचिन पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मी नगर कस्बा व थाना इगलास जनपद अलीगढ़
  2. आकाश पुत्र सुभाष निवासी कांडली थाना इगलास जनपद अलीगढ़
  3. गुलजार उर्फ रोहित पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी कैमावली थाना इगलास जनपद अलीगढ़
  4. लवकुमार उर्फ सुक्का पुत्र जगदीश निवासी मौहल्ला असावर थाना इगलास जनपद अलीगढ़
बरामदगी 
  • लूट के 105000 रूपये
  • 3 चोरी की मोटर साइकिल
  • 3 अवैध शस्त्र तमंचा 315 बोर
  • 3 कारतूस जिन्दा 315 बोर
  • 1 अवैध पिस्टल 32 बोर
  • 1 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर

PLANET NEWS INDIA

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई