Kolkata: आत्महत्या या हत्या की साजिश? घर पर महिलाओं की मौत, कार हादसे में पुरुष घायल; गुत्थी सुलझा रही पुलिस

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कोलकाता में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, वहां एक ही परिवार की तीन महिलाएं घर में मृत पाई गईंं थी। वहीं घर से पुरुष एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस इस गुत्थी को सुलझा रही है कि ये आत्महत्या है या हत्या की साजिश है?

Suicide or murder conspiracy? Women died at home, men injured in car accident; police solving the mystery

कोलकाता में एक ही परिवार की तीन महिलाओं के घर में मिल शव और पुरुषों के सड़क हादसे में घायल होने की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। बता दें कि, पश्चिम बंगाल की राजधानी में लोग इस वारदात से सहम गए हैं। इस मामले में कोलकाता पुलिस के सूत्रों का कहना है कि, एक घर में दो महिलाओं और एक लड़की की मौत आत्महत्या नहीं हो सकती है।

महिलाओं की मौत के मामले में खुलासा
पुलिस ने बताया कि महिलाओं की कलाई कटी हुई पाई गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अन्य चोटों के भी संकेत मिले हैं। दोनों के गले पर कट के निशान थे और भारी रक्तस्राव के बाद उनकी मौत हो गई। लड़की, जो 14 साल की थी, के सीने, पैरों, होठों और सिर पर चोट के निशान थे। रिपोर्ट के हवाले से सूत्रों ने बताया कि उसे जहर भी दिया गया था।

मेट्रो पिलर से टकराई थी कार
पुलिस के मुताबिक, परिवार के तीन सदस्य जो कार में सवार थे, वह बुधवार सुबह करीब चार बजे इएम बायपास के पास मेट्रो पिलर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार किसी वाहन से टकराकर नहीं बल्कि सीधे मेट्रो पिलर से टकराई थी। वहीं कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा भी पीड़ितों के घर पहुंचे और उन्होंने मीडिया को बताया कि घर में मृत पाई गई एक लड़की की उम्र14-15 साल है, वहीं दो महिलाएं हैं।

दो भाइयों से विवाहित महिलाएं और उनमें से एक की बेटी बुधवार को घर में मृत पाई गईं। उनके पति और एक भाई का बेटा एक कार दुर्घटना में शामिल थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से पुलिस को बताया है कि वे आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि प्रणय और प्रसून डे अपनी पत्नियों सुदेशना और रोमी डे के साथ टांगरा में मौजूद घर में रहते थे। प्रणय और सुदेशना का एक बेटा प्रतीक था। प्रसून और रोमी की बेटी का नाम प्रियंबदा था।

आर्थिक संकट से जूझ रहा था परिवार- पुलिस
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में ऐसा माना जा रहा था कि कार हादसे के बाद परिवार की महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि मंगलवार को करीब 10 लोग पीड़ितों के घर आए थे। ऐसे में उन लोगों का घटना से कोई संबंध तो नहीं है, पुलिस इसका भी पता लगा रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। ऐसे में इस एंगल से भी घटना की जांच हो रही है।

PLANET NEWS INDIA

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई