Mathura: दर्दनाक हादसा…शादी समारोह से लाैट रहे दोस्तों की बाइक ट्रक में घुसी, एक की माैत; मची चीत्कार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बाइक सवार दोनों दोस्त शादी समारोह से लाैट रहे थे। रास्ते में ट्रक में पीछे से बाइक जा घुसी। इसमें एक युवक की माैत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया।

मथुरा के नौहझील के गांव शंकरगढ़ी के पास बुधवार रात खड़े ट्रक में पीछे बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक दोस्त की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया। हादसे के वक्त दोनों विवाह समारोह से लौट रहे थे।

सुरीर क्षेत्र के कुड़वारा नसीटी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से नौहझील के गांव शंकरगढ़ी सोनपाल सिंह (38) व अरुण शर्मा(35) गए थे। लौटते समय नौहझील-गौमत रोड पर शंकरगढ़ी के पास खड़े ट्रक में पीछे से बाइक टकरा गई।

सूचना पर पुलिस पहुंची और युवकों के परिजनों को सूचना दी। घायल युवकों को गंभीर हालत में जेवर के एक निजी अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में सोनपाल ने दम तोड़ दिया। अरुण शर्मा का उपचार चल रहा है।

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, शादी अरुण की रिश्तेदारी में थी। वहीं पुलिस के अनुसार, बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

8 माह पूर्व हुई थी पिता की मृत्यु, मां-पत्नी रो-रोकर बेहाल
सोनपाल घर का इकलौता पुत्र था। आठ माह पूर्व उसके पिता विक्रम सिंह 55 वर्ष की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से सोनपाल खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन करता था। वह अपने पीछे 13 वर्षीय बेटी साक्षी व चार वर्षीय पुत्र प्रिंस को छोड़ गए। पत्नी नीरु देवी, मां राजकली देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सोनपाल की मृत्यु के बाद परिवार की देखभाल कौन करेगा, यह कह-कहकर पत्नी रो-रोकर गश खाकर गिर जा रहीं हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई