Mathura News: बरसाना में लठामार होली क्षेत्र के भवन जर्जर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरसाना। कस्बे में 8 मार्च लठामार होली का आयोजन होगा। इस क्षेत्र के कई भवन जर्जर हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने 50 गृह स्वामियों को नोटिस दिए हैं। इन भवनों पर भी नोटिस चस्पा किया जा रहा है।

बरसाना की लठामार होली में बड़ी संख्या में लोग बरसाना आते हैं। रंगीली गली चौक पर वीआईपी स्टैंड बनाया गया है। लठामार होली क्षेत्र में कई मकान जर्जर हैं। पिछली बार राधाष्टमी पर रंगीली गली की सीढ़ियों में एक जर्जर मकान गिर गया था। गनीमत रही थी उस समय कोई चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि जिन मकान स्वामियों के मकान जर्जर हालत में उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर मकानों की हालत को सुधारा जाए। रंगीली गली चौक को का सौंदर्यीकरण कराकर भव्य व आकर्षक बनाया जाए।

थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि लठामार होली मेला क्षेत्र में जर्जर मकानों के 50 स्वामियों को नोटिस दिया गया। मकान स्वामियों से अपील की जा रही है कि वे मकानों की मरम्मत करा लें। श्रद्धालुओं को छतों पर न चढ़ने दें। अगर कोई अनहोनी होती है तो गृहस्वामी जिम्मेदार होंगे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई