Swara Bhasker: ‘दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज..’, ‘छावा’ फिल्म और महाकुंभ को लेकर अभिनेत्री ने की टिप्पणी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Swara Bhasker: हाल ही में अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ‘छावा’ फिल्म को महाकुंभ घटना से जोड़कर दर्शकों पर व्यंग्य किया है। इस बात पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘छावा’ इस समय सिनेमाघरों में छाई हुई है। इसे लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है, जिसमें वह ‘छावा’ फिल्म पर दर्शकों की आ रही प्रतिक्रियाओं को लेकर टिप्पणी करते हुए उसे महाकुंभ में हुई घटना से जोड़ते हुए कटाक्ष किया है। आइए जानते हैं कि स्वरा भास्कर ने ऐसा क्या कहा…

दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज..
हाल ही में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में वह ‘छावा’ फिल्म को लेकर आ रही प्रतिक्रियाओं पर लिखती हैं कि लोग 500 साल पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को काल्पनिक फिल्मों के जरिए दिखाए जाने पर क्रोधित हो रहे हैं। उन्हें महाकुंभ में खराब प्रबंधन की वजह से भगदड़ में हुई मौतों पर कोई क्रोध नहीं आ रहा है। वहां के शवों को बुलडोजर से हटाया गया। ये समाज दिमाग और आत्मा से मरा हुआ है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई