Gonda: महाकुंभ से वापस लौटते समय पुलिया से टकराईं कार, एक की मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

While returning from Mahakumbh, car collided with culvert, one dead in Gonda.

गोंडा जिले में महाकुंभ से वापस लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

महाकुंभ से वापस लौटते समय मंगलवार की रात कटरा किशुनदासपुर मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। कार के पुलिया से टकराने के कारण कार चालक दिलीप कुमार पांडेय (30) निवासी झिलाही बाजार की मौत हो गई।

इसके अलावा कार में सवार दिलीप की माता ज्ञानमती देवी (60) गंभीर रूप से घायल हो गईं साथ ही रिश्तेदार अनीश तिवारी (28) निवासी ग्राम जोगापुर का हाथ टूट गया है।

घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां से गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई