गांव मादारगड्डा में दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर घमासान हो गया। जिसमें दो लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव मदारगड्डा निवासी साहिल पुत्र सलीम, अजमत खा पुत्र दिलदार खा निवासी गांव मदर गड्ढा दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें पहले तो मुंहवाद हुआ फिर दोनों ओर से लात घूंसे चले। जिसमें दोनों लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड ने मामले को शांत कराया और दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई रिपोर्ट किसी पक्ष द्वारा नहीं दर्ज कराई गई थी।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS




