सरायकेला में बाघ का आतंक, बैल पर हमला कर चूस लिया खून
जमशेदपुर के सरायकेला जिले में आम नागरिकों के बीच दहशत का माहौल है.सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बाघ आने की खबर के बाद लोगों के घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद होने लगी है.मजदूर काम छोड़ छोड़ कर अपने घर की ओर जा रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिले के चौका थाना अंतर्गत तूलग्राम और बालीडीह के बीच जंगल में बुधवार को बाघ आने की खबर पूरे क्षेत्र में जोरों पर हैं. तूलग्राम और बालिडीह जंगल के कोचा में एक बैल मृत अवस्था में मिला है.बैल के गला, पैर और अन्य स्थानों मे चोट के निशान है.ग्रामीणों का कहना है की जंगल में एक बाघ पहुंचा है. बैलों को जंगल पहुंचने वाले एक बच्चे ने उसे देखा भी है.बताया जा रहा है की बाघ को जिस युवक ने देखा उसे बुखार आ गया है.वैसे वन विभाग के कई पदाधिकारी जंगल पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.