झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 5 जनवरी को होने वाले पारिवारिक मिलन समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं सफल आयोजन के लिए प्रभारीयों की नियुक्ति की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए श्याम किशोर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई का पारिवारिक मिलन समारोह 5 जनवरी को समुदाय विकास मैदान में आयोजित की जा रही है. जिसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में शहर के क्षत्रिय समाज के गणमान्य अतिथि रहेंगे. साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.पारिवारिक मिलन मे लगभग 2500 लोग उपस्थित रहेंगे.