
लखनऊ से कानपुर के लिए सेमी हाईस्पीड वंदे मेट्रो जल्द ही पटरी पर उतर सकती है। इसके लिए बजट में 240 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद रेलवे के अफसरों ने जताई है। इसी तरह गोमतीनगर से भोपाल के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कटरा और पुरी के लिए नई ट्रेन की सौगात भी यात्रियों को मिलने की उम्मीद जग गई है। लखनऊ से कानपुर के बीच सेमी काईस्पीड ट्रेन बंदे मेट्रो चलाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए रूट के स्टेशनों की इंटरलॉकिंग, ट्रैक दीनंस आदि पहले ही हो चुका है।
रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज
Author: planetnewsindia
8006478914