भाजपा नेताओं ने ड्रग माफिया को बचाने के लिए सूरत पुलिस पर दबाव बनाया: गोपाल इटालिया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सूरत ड्रग्स मामले पर गोपाल इटालिया: आम आदमी पार्टी के नेता ने आरोप लगाया है कि सूरत शहर से ड्रग्स मामले में गिरफ्तार बीजेपी युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता के खिलाफ माफिया गिरोह की धारा नहीं लगाई गई.अगर ऐसा आरोप लगता है तो आरोपी की संपत्ति सरकार के पास जमा करानी पड़ सकती है. लेकिन बीजेपी नेता ने ड्रग माफिया की संपत्ति को बचाने के लिए दबाव का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के गृह मंत्री उन्हें बचा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने सूरत ड्रग मामले में राज्य के गृह मंत्री समेत बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अभी तक गुजरात की जनता शराब तस्करों के अत्याचार से मुक्त नहीं हुई थी, लेकिन अब बीजेपी के शासन में बीजेपी के लोग गुजरात की जनता को नशे से लूटने का काम कर रहे हैं. शराब पर जंग अभी खत्म नहीं हुई है और भाजपा राज में नशे की मात्रा बढ़ जाए यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है।
और पढ़ें: ‘उड़ता गुजरात’: एमडी अब सूरत में भजिया की लारी पर दवाओं की खुलेआम बिक्री, व्यवस्था पर सवाल

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के साथ गुजरात में ड्रग्स बेचने वाले लोगों की तस्वीरें भी देखेंआज हर कोई जानता है कि भाजपा के कौन-कौन से नेता शराब के कारोबार में भागीदार हैं। और अब जिस तरह से बीजेपी नेता नशे के कारोबार में पकड़े जा रहे हैं उससे तो यही लगता है कि बीजेपी नेता भी नशे का कारोबार कर रहे हैं. फिर भी हर्ष सांघवी यह कहकर गुजरात की जनता की आंखों में धूल झोंकते हैं कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
सूरत में ड्रग केस में गिरफ्तार विकास अहीर नाम का शख्स माफिया गैंग चलाता है, वह ड्रग्स गैंग चलाता है, वह अपहरण गैंग चलाता है, वह डकैती गैंग चलाता है, वह जबरन वसूली गैंग चलाता है।इस शख्स के खिलाफ 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. मारपीट, धमकी, डकैती, अपहरण, रंगदारी आदि की ये सभी एफआईआर उसके और उसके गिरोह के खिलाफ दर्ज हैं। फिर भी आज जब ये शख्स ड्रग मामले में पकड़ा गया तो सिर्फ ड्रग्स की ही धारा जोड़ी गई है. इस एफआईआर में माफिया गिरोह की कोई धारा नहीं जोड़ी गई है.

बीजेपी नेता ने युवाधन को ड्रग्स के हवाले से किया बेनकाब, विकास अहीर ने खुद को बताया चरवाहाअगर विकास अहीर पर यह लगाया जाता है तो कानून के मुताबिक विकास अहीर और इन सभी अपराधियों के पास जो भी संपत्ति है, उसे सरकार को सील कर देना चाहिए और खालसा कर देना चाहिए. यदि यह धारा लागू होती तो विकास अहीर के सभी पार्लर पुलिस को सील करने पड़ते, सभी कारें, मोबाइल, प्लॉट, इमारतें सरकार को सील करनी पड़तीं। ये सब ना हो इसके लिए बीजेपी नेताओं ने ड्रग माफिया को बचाने के लिए सूरत पुलिस पर दबाव बनाया और ये भी कहा कि हर्ष सांघवी को बेनकाब किया जाना चाहिए.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई