मध्य प्रदेश पुलिस हेलमेट के प्रति कर रही जागरूक, दिया जा रहा भावनात्मक संदेश

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। नित नवाचारों द्वारा आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश पुलिस सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन किए जाने का प्रचार-प्रसार कर रही है। वाहन चालकों से अपील की जा रही है, जिसके अंतर्गत यह भावनात्मक संदेश दिया जा रहा है कि “मेरे पापा सेफ हैं और आपके?” मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर्स के माध्यम से इस तरह का संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के सार्वजनिक स्थलों जैसे पेट्रोल पंप, कॉलेज, थाना परिसरों, चौराहों आदि स्थानों पर ऐसे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जो नागरिकों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं।

बच्चे ने नागरिकों से पूछा सवाल

इस संदेश में पिता-पुत्र को हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन पर जाते हुए दर्शाया गया है। इसमें वाहन पर पीछे बैठा हुआ बच्चा नागरिकों से भावनात्मक अपील कर रहा है कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाते हुए मेरे पिता तो सुरक्षित हैं, क्या आपके पिता यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं? इस संदेश का नागरिकों के मानस पर भी सकारात्मक प्रभाव हो रहा है।

खतरे को लेकर किया जा रहा आगाह

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा इस संदेश में सड़क दुर्घटना की भयावहता को भी उल्लेखित किया गया है। इस संदेश में उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 में हुई दुघर्टनाओं में हेलमेट न पहनने के कारण 5512 नागरिक अपनी जान गवां चुके हैं। आप भी हेलमेट पहनकर अपने अनमोल जीवन को बचाएं।

नागरिकों को किया जा रहा जागरूक

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में पुलिस विभाग के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल्स के साथ-साथ पोस्टर्स, बैनर्स लगाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में अन्य विषयों जैसे सायबर अवेयरनेस, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी पोस्टर्स बनाए गए हैं, जो प्रदेश स्तर पर अलग-अलग समय लगाए जाएंगे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई