श्रावण मास में हरिद्वार, राजघाट, रामघाट, आदि जगहों से गंगाजल लाकर भोले बाबा का अभिषेक करने वाले कांबडियों का कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। इसी क्रम में नेशनल हाईबे-93 पर सासनी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केडी शर्मा ने कांबड़ियों का पुष्पवर्षा कर जोशीला स्वागत किया।
मंगलवार को करीब बारह बजे प्रभारी निरीक्षक, क्राईम इंचार्ज जोगेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज ओपी यादव, सहित दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियो ंने कांबड़ियों की यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। साथ ही उनसे हाल चाल जाना, एसएचओ ने कांबड़ियों से कुशलक्षेम जानने के बाद उनको कांबड़यात्रा में होने वाली परेशानी के बारे में पूछा तो कांबड़ियाों ने बताया कि जब गंगाजल भरी कांबड कंधे पर हो तो ऐसा लगता है कि वह नहीं चल रहे भगवान भोलेनाथ उनको लेकर चल रहे है, यह एक अलग ही अनुभव होता है। पुलिस एवं नगरीय लोगों द्वारा कांवड़ियों पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई। सभी कांवड़ियों को चाय नाश्ता कराया, स्वल्पाहार फल का वितरण किया। हर्षोल्लास के वातावरण में बम भोले के नारे लगाते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया गया। यात्रा में कांवड़ियों के साथ कुछ दूरी तक पैदल चले। पुलिस प्रशासन को कांवड़ियों का भव्य स्वागत करते देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान कोतवाली पुलिस के जवान एवं नगरीय लोग मौजूद रहे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS