चोरी के माल सहित दबोचा
कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धडपकड, अपराध नियंत्रण अभियान के तहत किला तिराहे से एक युवक को चोरी के माल सहित दबोचकर जेल भेजा है।
घटना का खुलासा करते हुए एसएचओ केडी शर्मा ने बताया कि दिनांक 9 जुलाई को शिवम अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल निवासी मोहल्ला अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर दी थी। कि उसके गोदाम से अज्ञात चोर इन्वेटर, सिलेंडर, आदि सामान चोरी कर ले गये है। जिसे लेकर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया और चोरों को पकडने के लिए एक टीम का गठन किया गया। एसएचओ ने बताया कि मंगलवार को वह कस्बा इंचार्ज ओपी यादव तथा कांस्टेबिल अमित चैधरी तथा पवन कुमार के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गोदाम में चोरी करने वाला चोर मय सामान के किला तिराहे की ओर जा रहा है। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर चोर भागने लगा। इस पर पुलिस ने भी दौड लगाकर भाग रहे चोर को मय चोरी के सामान सहित दबोच लिया और उसे कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर चोर को जेल भेजा है। वहीं पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम रामू पुत्र ओमप्रकाश निवासी बिजहारी बताया है।