एसडीमए विपिन कुमार शिवहरे द्वारा शहर में नगर पंयातय के सहयोग से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पक्षपात रवैया अपनाने को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों ने अपना रोष प्रकट करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षत राजीव वाष्र्णेय से मुलाकात की और पक्षपात रवैया न अपनाते हुए सही मानक के आधार पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की बात कही।
सोमवार को व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से कहा कि जो भी व्यक्ति अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है उसका अतिक्रमण अवश्य हटवाया जाए और जो व्यक्ति अतिक्रमण नहीं कर रहा उसे परेशान न किया जाए। व्यापारियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुखपति महेन्द्र सोलंकी तथा सतेन्द्र सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पक्षपाती रवैया न अपनाया जाए, कि एक व्यक्ति अधिकारी से मिल लिया तो उसका अतिक्रमण नहीं हटवाया गया और अतिक्रमण के दायरे में नहीं है, फिर भी उसका अतिक्रमण के नाम पर चालान कर दिया जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में हरवीर सिंह तोमर, आलोक वाष्र्णेय, आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS