नगर पंचायत की जमीन पर कब्जा हटाने हेतु सभासद ने लिखा एसडीएम को पत्र
कस्बा में एक व्यक्ति द्वारा नगर पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने को लेकर सभासद ने एसडीएम से अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई है।
सोमावर को कस्बा के बार्ड नंबर ग्याहर के सभासद ने एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे को लिखे पत्र में कहा है कि मोहल्ला बारहसैनी बार्ड संख्या-11 के दाऊदयाल पुत्र बुद्धसैन व जितेन्द्र कुामर वाष्र्णेय पुत्र सुरेश चंद्र ने नगर पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से भवन का निर्माण करा लिया है। इसकी शिकायत वह कई बार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत से कर चुका है। अधिशासी मौके पर भी गये, तथा छत पर पटाव लेंटर डालने से भी मना किया। मगर आरोपियों ने जबरन अपना निर्माण कार्र पूरा कर लिया। सभासद ने एसडीएम से नगर पंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने की मांग की है।