सासनी/हाथरस-25 अप्रैल।

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष मृदुला कुमार निर्देशानुसार प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हाथरस अखिलेश दुबे की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव अजय कुमार की उपस्थिति में दिनांक 13 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल बैठक वीडियो क्रान्फ्रेंसिग कक्ष में आयोजित की गयी।
म्ंागलवार को आहूत बैठक में प्रधान न्यायाधीश द्वारा सभी अधिवक्ता बन्धुओं से इस राष्ट्रीय लोक अदालत मेें पारिवारिक मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। उन्होंने सभी अधिवक्तागण से अपील की कि पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वाद का निस्तारण कराये जाने हेतु उत्प्रेरित करने व लोक अदालत के लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करें, जिससे पक्षकार अपने वाद का शीघ्र निस्तारण कराकर इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर सकें, जिससे उनके समय व धन की बचत हो सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव अजय कुमार ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से मामले का शीध्र निस्तारण हो जाता है, जिससे समय व धन की बचत होती है तथा सिविल मामलों में अदा की गयी कोर्ट फीस वापस कर दी जाती है। लोक अदालत में निस्तारित मामलों की अपील नही होती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा है कि लघु आपराधिक वादों में चालान की धनराशि ई-पेमेन्ट के माध्यम से एवं भारतीय स्टेट बैंक में चालान के माध्यम से पावर ज्योति खाता संख्या-34893052142 में भी जमा की जा सकती है तथा जिसकी रसीद सम्बन्धित न्यायालय से प्राप्त की जा सकती है अथवा यातायात सम्बन्धी चालानों को वेबसाइट अबवनतजे.हवअ.पद के द्वारा ई-पेमंेट के माध्यम से भुगतान कर घर बैठे ही निस्तारण करा सकते है। लोक अदालत की जानकारी सोशल मीडिया पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फेसबुक एंव ट्विटर पेज (कसेंींजींते) से भी प्राप्त कर सकते है। बैठक में जिला बार ऐसोशियेशन के सचिव, पवन कुमार शर्मा, अधिवक्तागण ममता चतुर्वेदी, मुकेश पाल सिंह, यतेन्द्र कुमार शर्मा, अरविन्द्र उपाध्याय, हीरेश कुमार उपाध्याय, शिव कुमार शर्मा, सुशील पाठक, नरेन्द्र कुमार भारद्वाज, मनोज कुमार शर्मा, रौकेन्द्र कुमार सारस्वत, अमित कुमार दीक्षित, पीयूष वरिष्ठ, तरूण वाष्र्णेय आदि उपस्थित रहे।
Author: planetnewsindia
8006478914