अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

फोटो…..
सासनी- कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान देवेश पांडेय के आदेशानुसार तथा सीओ सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के दैरान एक अरोपी को अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एसएचओ केशवदत्त शर्मा के अनुसार वह क्षेत्र में लगी धारा 144 तथा आचार संहिता के दौरान शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव बसगोई में एक युवक अवैध देशी तमंचा लेकर घूम रहा है। जो किसी बारदात को अंजाम दे सकता है। एसएचओ ने सूचना कों गंभीरता से लिया और गांव में फोर्स भेज दिया। पुलिस को देखकर अरोपी भागने लगा तभी पुलिस ने दौड लगाकर उसे पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने उसकी पेंट की कमर में लगा एक देशी तमंचा 315 बोर तथा जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर उसे जेल भेजा है। वहीं पूछताछ में अरोपी ने पुलिस को अपना नाम और पता भोला उर्फ शिव शंकर पुत्र बच्चू सिंह निवासी गांव बसगोई थाना सासनी बताए हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी केशव दत्तशर्मा,एसआई प्रदीप कुमार, आशू रघुवंशी आदि मौजूद थे।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914