नासिक में 16 साल के नाबालिग ने स्कूटर सवार यूवकों को BMW से कुचला, लेना चाहता था बदला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 16 साल के एक नाबालिग ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए स्कूटर सवार दो युवकों को अपनी BMW कार से टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना नासिक के गंगापुर रोड इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि तीनों के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते नाबालिग आरोपी ने तेज रफ्तार BMW से स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर ली। इसके बाद नाबालिग को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह (रेमांड होम) भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी एक सरकारी अधिकारी का बेटा बताया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि यह हमला जानबूझकर किया गया और इसका मकसद पुरानी दुश्मनी का बदला लेना था। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

यह घटना एक बार फिर नाबालिगों द्वारा लग्जरी गाड़ियों के दुरुपयोग और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई