Accident: चंडीगढ़-जीरकपुर हाईवे पर वीरवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक के साथ फॉर्च्यूनर की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई।

मोहाली के जीरकपुर में बड़ा हादसा हुआ है। चंडीगढ़-जीरकपुर हाईवे पर फॉर्च्यूनर की खड़े ट्राले के साथ टकरा गई। इस भीषण टक्कर में फॉर्च्यूनर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ट्रैफिक जाम होने से कई वाहन वहां फंस गए।
जानकारी के अनुसार हाईवे की साइड में ट्रक (ट्राला) खड़ा था। ट्रक सरिये से लदा हुआ था। तभी पीछे से आ रही फॉर्च्यूनर की ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी की फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़े गए। इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत बताई जा रही है। हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाए गए हैं।



