अमृतसर में बुजुर्ग महिला की हत्या: घर पर रखे किरायेदार युवकों ने की वारदात, मर्डर कर आरोपी फरार

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब के अमृतसर में बुजुर्ग महिला का मर्डर कर आरोपी फरार हो गए। बुजुर्ग की हत्या की वारदात को घर पर किराये पर रहने वाले दो युवकों ने अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Elderly woman murdered in Amritsar crime news

अमृतसर की इंदिरा कॉलोनी इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। मृतका की पहचान वीणा (67) रानी के तौर पर हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी सिटी-2 अमृतसर सिरिवनीला ने बताया कि मृतक महिला बुजुर्ग थी और घर पर अपने बेटे वरिंदर कुमार के साथ रहती थी। उन्होंने घर पर दो किरायेदार भी रखे हैं। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला के बेटे वरिंदर कुमार और दोनों किरायेदार युवकों ने एक साथ शराब पी। इस दौरान उनकी वरिंदर कुमार के साथ बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। झगड़ा होता देख बुजुर्ग महिला वीणा रानी बीच-बचाव करने लगी तभी किरायेदार युवकों ने बुजुर्ग पर भी हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

एडीसीपी सिटी-2 ने बताया कि घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई