हरियाणा में आज से चलेंगी बर्फीली हवाएं: 31 जनवरी को होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, NCR व दिल्ली में मौसम बदलेगा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम में बदलाव होगा। 31 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान हल्की बारिश के एक बार फिर से आसार बनते नजर आ रहे हैं।
Icy winds will blow across Haryana from today A Western Disturbance will become active on January 31

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद वीरवार से बर्फीली हवाओं के चलने से दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी। सर्दी एक बार फिर और बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों की बर्फ से ढकी चोटियों से सीधी बर्फीली सर्द हवाएं 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में एक बार फिर से अगले दो-तीन दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही सुबह के समय कोहरा भी छाया रहेगा।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को उत्तरी व पूर्वी जिलों पर आंशिक बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क और ऊपरी व निचले सतह पर कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। साथ ही पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों में उत्तरी बर्फीली सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि दोपहर बाद यह विक्षोभ आगे निकल गया। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़त देखने को मिली। वहीं, कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गई।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
31 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम में बदलाव होगा। 31 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान हल्की बारिश के एक बार फिर से आसार बनते नजर आ रहे हैं। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई