Amritsar: राजासांसी के गांव ओठियां से चार हैंड ग्रेनेड और 40 किलो हेरोइन बरामद, बाइक छोड़कर भागे संदिग्ध

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पुलिस के अनुसार ड्रोन के जरिए काले पैकेटों में करीब 40 किलो से अधिक हेरोइन भेजी गई थी। इसके साथ चार हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

Heroin and weapons recovered in Othian village of Rajasansi

अमृतसर के हलका राजासांसी के गांव ओठियां के पास पुलिस ने चार हैंड ग्रेनेड और 40 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध सामग्री गिराई गई है। जांच के दौरान मौके से भारी मात्रा में हेरोइन के साथ हथियार बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार ड्रोन के जरिए काले पैकेटों में करीब 40 किलो से अधिक हेरोइन भेजी गई थी। इसके साथ चार हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यह खेप गांव ओठियां के समीप गिरी थी, जिसे कुछ युवक मोटरसाइकिल पर लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि उस समय गांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। देर रात सड़क पर मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने जब युवकों को रोका तो वे घबरा गए और मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गए। संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल सहित आसपास के इलाके की तलाशी ली। बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की पहचान और नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई