शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर में हुई ताजा वारदात ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है, जहां सूने मकान को निशाना बनाकर चोर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।

शहर के सुरक्षित माने जाने वाले शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। वीर सावरकर नगर में पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना के निवास के समीप स्थित एक सूने मकान को निशाना बनाकर चोरों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस वारदात में पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है।
पीड़ित मुकेश मूर्ति ने बताया कि वे किसी काम से बाहर गए हुए थे और मकान सूना था। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर सुनियोजित तरीके से घर पर धावा बोला। जब मुकेश घर लौटे तो मुख्य द्वार के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। घर के भीतर प्रवेश करने पर अलमारियां खुली थीं और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने घर से जरूरी कानूनी और निजी दस्तावेज, नकद राशि और कीमती आभूषण और अन्य कीमती घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार कुल चोरी गए माल की कीमत 3 से 3.5 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
चोरों की पूरी गतिविधि घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में संदिग्धों को घर में प्रवेश करते और सामान ले जाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। पुलिस ने इन फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की शिनाख्त शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और विशेष टीमें गठित कर चोरों की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद वीर सावरकर नगर के निवासियों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व मंत्री के आवास के पास ऐसी वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है।