Ajit Pawar Plane Crash: हादसे में कौन थे 4 अन्य मृतक?

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अजित पवार से जुड़े कथित विमान हादसे को लेकर सोशल मीडिया और कुछ अपुष्ट सूत्रों में चार अन्य लोगों की मौत की बात कही जा रही है, हालांकि अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है। न तो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और न ही महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों की कोई सूची जारी की है।

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि जब तक जांच एजेंसियों की ओर से औपचारिक बयान नहीं आता, तब तक मृतकों की पहचान या संख्या को लेकर कोई दावा करना सही नहीं होगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अफवाहों से बचना जरूरी है और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा किया जाना चाहिए।

वहीं राजनीतिक गलियारों में भी इस खबर को लेकर हलचल है, लेकिन सभी प्रमुख नेताओं ने संयम बरतते हुए तथ्य सामने आने तक प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है। मीडिया से भी अपील की गई है कि असत्यापित सूचनाओं का प्रसार न किया जाए।

फिलहाल DGCA और संबंधित एजेंसियां तथ्यों की जांच कर रही हैं। जैसे ही कोई आधिकारिक जानकारी सामने आएगी, मृतकों और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई