Hoshiarpur: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुंदर श्याम अरोड़ा के घर पर ईडी की रेड, सुबह पहुंची टीम ने खंगाले दस्तावेज

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

ईडी की आज की रेड भी पंजाब के उद्योग मंत्री रहते हुए उनके कुछ फैसलों के जरिए कुछ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाकर भारी रकम की कथित हेराफेरी के सिलसिले में की जा रही है।

ED raided residence of senior Congress leader Sundar Shyam Arora hoshiarpur

होशियारपुर में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुंदर श्याम अरोड़ा के निवास पर बुधवार सुबह ईडी ने दबिश दी। इससे पहले भी ईडी ने सुंदर शाम अरोड़ा को अरेस्ट करने के लिए रेड की थी और बाद में कथित भ्रष्टाचार के डबल केस में नाम आने के बाद विजिलेंस ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी की आज की रेड भी पंजाब के उद्योग मंत्री रहते हुए उनके कुछ फैसलों के जरिए कुछ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाकर भारी रकम की कथित हेराफेरी के सिलसिले में की जा रही है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई