बीकानेर में बड़ा हादसा टला: धुंध में ट्रेलर से भिड़ी स्लीपर बस में लगी आग; इस वजह से बची 50 यात्रियों की जान

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

Accident News: बीकानेर में तेज धुंध के कारण स्लीपर बस ट्रेलर से टकरा गई। टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी और ऑटो लॉक हो गया। जिसके बाद इमरजेंसी गेट से 50 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

स्लीपर बस हादसे के बाद सेफ्टी को लेकर उठे सवाल, चीन, इंग्लैंड जैसे देशों ने  क्यों लगाया है इन पर बैन? | Syed Suhail Video on sleeper bus accident why  countries like

बीकानेर जिले में बुधवार सुबह जयपुर से बीकानेर जा रही मिलन ट्रेवल्स की स्लीपर बस तेज धुंध के बीच चारे से लदे एक ट्रेलर से भीड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में शॉर्ट सर्किट हो गया और पलक झपकते ही आग की लपटें उठने लगीं। बस का ऑटो लॉक सिस्टम एक्टिवेट हो गया, जिससे दरवाजे बंद हो गए और यात्रियों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

हादसा सुबह करीब 5:15 बजे श्रीडूंगरगढ़ से आगे सेसोमू स्कूल के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, बस रात करीब 11 बजे जयपुर से रवाना हुई थी। तेज धुंध के कारण विजिबिलिटी कम थी। आगे चल रहा एक ट्रक (ट्रेलर) चारे (तूड़ी) से भरा हुआ अचानक रुक गया। पीछे से आ रही स्लीपर बस अपनी स्पीड पर काबू नहीं रख पाई और खड़े ट्रेलर से जा टकराई।
टक्कर के झटके से बस में तुरंत शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी। आग फैलते ही बस का ऑटो लॉक सिस्टम काम कर गया, जिससे मुख्य दरवाजे बंद हो गए। ऐसे में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बस के ड्राइवर और स्टाफ ने शानदार सूझबूझ दिखाई। उन्होंने यात्रियों को शांत रखा और बस के पीछे बने बड़े इमरजेंसी गेट को खोलकर एक-एक करके सभी 50 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

हादसे को लेकर क्या बोले हेड कांस्टेबल
हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह काजला ने बताया कि अगर बस में इमरजेंसी गेट नहीं होता तो यह हादसा बेहद जानलेवा साबित हो सकता था। आग लगने के बाद बाहर निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। इमरजेंसी गेट ने सभी की जान बचाई।

दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरी स्लीपर बस जलकर खाक हो गई और यात्रियों का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। बस ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी की जान को खतरा नहीं है।
सबसे ज्यादा पड़ गई