
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार संकल्प सिद्धि के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में शनिवार को मिशन रिक्रूटमेंट के तहत सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र खेवड़ा, सोनीपत में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने विभिन्न विभागों में चयनित 71 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
उन्होंने बताया कि नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आईगोट कर्मयोगी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां 1588 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। यह प्रशिक्षण युवाओं को उनके दायित्वों के निर्वहन में दक्ष बनाएगा और विकसित भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। केंद्रीय मंत्री ने इस अनुशासित और सफल आयोजन के लिए सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र सोनीपत की सराहना भी की।
रोजगार मेले के दौरान मोहन, प्रवीण, आकाश, उज्जवल, भीमसेन, पंकज, मोहित ठाकुर, दिव्या कुमारी, विभा पांचाल, अमन कुमार, सचिन, सतपाल, आकाश कुमार, अंकुश, सचिन कुमार सहित अन्य चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना से बिजेंद्र मलिक, तरुण देवीदास, सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र खेवड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक अजीत सिंह सांगवान, अमित कुमार कमांडेंट (220 बटालियन), द्वितीय कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी, उप कमांडेंट वेदपाल आदि मौजूद रहे।


