जालंधर में हादसा: बारिश के बाद खेत में बने गहरे गड्ढे में गिरे नाै साल के मासूम की मौत, पतंग लूटने भागा था

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

बरसाती पानी से फसल बचाने के लिए एक किसान ने करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा हुआ था। शुक्रवार दोपहर बाद जब बारिश थमी तो बच्चे पतंग उड़ाने लगे। इसी दौरान पतंग लूटने के लिए खेत की ओर दौड़ते समय 9 वर्षीय बच्चा गहरे गड्ढे में गिर गया।

Tragedy in Jalandhar nine year old boy died after falling into deep pit in field following heavy rain

जालंधर में बसंत पंचमी के दिन हुई मूसलाधार बारिश ने जहां कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी, वहीं मकसूदां क्षेत्र में यह बारिश एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दुख लेकर आई।

सुरानुसी पेट्रोल पंप के पास स्थित खेत में, बरसाती पानी से फसल बचाने के लिए एक किसान ने करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा हुआ था। शुक्रवार दोपहर बाद जब बारिश थमी तो बच्चे पतंग उड़ाने लगे। इसी दौरान पतंग लूटने के लिए खेत की ओर दौड़ते समय 9 वर्षीय बच्चा गहरे गड्ढे में गिर गया।

घटना के समय उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबरा कर घर भाग गए और किसी को इसकी सूचना नहीं दी। जब बच्चा देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला।

इसके बाद परिवार ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना नंबर एक की पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया। जांच के दौरान रात करीब 8 बजे खेत में बने गहरे गड्ढे से बच्चे का शव बरामद हुआ।

मृतक की पहचान शिवम के रूप में हुई है। बच्चे के परिजनों ने किसान पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि निजी लाभ के लिए खेत में इतना गहरा गड्ढा खोदा गया, जो उनके भतीजे की मौत का कारण बना। परिजनों ने प्रशासन से संबंधित किसान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना नंबर एक के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM