Jalandhar: सीआईए स्टाफ ने पकड़े तीन युवक, दो अवैध हथियार और तीन जिंदा कारतूस बरामद

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

आरोपी साहिल सिंह से एक पिस्टल .32 बोर, आरोपी मोहित कुमार उर्फ चुटकी से एक देसी कटा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस, जबकि आरोपी कर्मवीर सिंह उर्फ कांबी से दो जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए।

Jalandhar CIA staff arrested three youths recovered two illegal weapons three live cartridges

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक सीआईए स्टाफ की टीम कपूरथला रोड नहर पुल के पास गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि साहिल सिंह संधू निवासी न्यू राज नगर मधुबन कॉलोनी, मोहित कुमार उर्फ चुटकी निवासी गोपाल नगर और कर्मवीर सिंह उर्फ कांबी निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर क्षेत्र में बाबा बुद्धा जी पुल और टिकोनी पार्क के आसपास अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को काबू कर लिया गया।

तलाशी के दौरान आरोपी साहिल सिंह से एक पिस्टल .32 बोर, आरोपी मोहित कुमार उर्फ चुटकी से एक देसी कटा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस, जबकि आरोपी कर्मवीर सिंह उर्फ कांबी से दो जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए। इस संबंध में थाना बस्ती बाबा खेल में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से लाए गए थे और इनके पीछे क्या मंशा थी।

 

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई