Rajasthan Mega PTM: राजस्थान में 23 जनवरी को होगी मेगा पीटीएम , 65 लाख अभिभावकों की भागीदारी का लक्ष्य

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

23 जनवरी को राजस्थान के सभी राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम और निपुण मेला आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में 65 लाख अभिभावक हिस्सा लेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम कॉमर्स कॉलेज, जयपुर में होगा, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे। निःशुल्क साइकिल, ट्रांसपोर्ट वाउचर और डीबीटी राशि का वितरण भी होगा। स्कूलों में सरस्वती वंदना और कृष्ण भोग का आयोजन होगा। निपुण मेला के माध्यम से बच्चों की पठन, लेखन और गणना क्षमता को प्रदर्शित किया जाएगा।

Historic Mega PTM and Nipun Mela on January 23 in Rajasthan, 6.5 Million Parents to Participate

राजस्थान में 23 जनवरी को एक ऐतिहासिक शैक्षिक आयोजन होने जा रहा है। इस दिन सभी राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन होगा, वहीं पीईईओ और यूसीईईओ स्तर के विद्यालयों में निपुण मेला आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 65 लाख अभिभावकों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।

निःशुल्क साइकिल वितरण व वाऊचर भी बांटे जाएंगे
राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कॉमर्स कॉलेज, जयपुर में किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 5 हजार विद्यार्थी, 1 हजार अभिभावक, 500 शिक्षक, कॉलेज शिक्षा विभाग से 5 हजार प्रतिभागी तथा कौशल शिक्षा से जुड़े 1 हजार प्रतिभागियों की उपस्थिति संभावित है। यह आयोजन विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक की त्रिस्तरीय सहभागिता को एक मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिक्षा से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण, लगभग 4 लाख बालिकाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरण तथा 6 लाख विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्टेशन वाउचर की राशि प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री लाभान्वित विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और प्रदेशभर के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित भी करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों के डीओआईटी केंद्रों के माध्यम से राज्य के सभी राजकीय विद्यालय, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री से वर्चुअली जुड़ेंगे।

हर विद्यालय में होगी सरस्वती वंदना और कृष्ण भोग का आयोजन
मेगा पीटीएम के दिन वसंत पंचमी होने से राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में सरस्वती वंदना की जाएगी और कृष्ण भोग का आयोजन किया जाएगा। यह पहल विद्यार्थियों को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने के साथ-साथ विद्यालयों में सामूहिक सहभागिता एवं सकारात्मक वातावरण को भी सुदृढ़ करेगी।

निपुण मेला और निपुण राजस्थान से बुनियादी शिक्षा को मजबूती
प्रदेश के सभी पीईईओ एवं यूसीईईओ विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा 1 से 5 के लिए निपुण राजस्थान कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों की पठन, लेखन एवं गणना क्षमता को गतिविधियों और प्रदर्शनों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। अभिभावक अपने बच्चों की सीखने की प्रगति को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकेंगे।
सबसे ज्यादा पड़ गई