जालंधर में फायरिंग: एक्टिवा सवारों ने प्रॉपर्टी डीलर की कार पर चलाई गोलियां, टक्कर मारकर बचाई जान

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

हमलावर काफी देर से फॉर्च्यूनर का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि बचाव में फॉर्च्यूनर सवार की ओर से भी 2 से 3 राउंड फायर किए गए। सरेआम हुई इस फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई।

Firing in Jalandhar Men on scooter opened fire on property dealer car

जालंधर के रामा मंडी क्षेत्र के काकी पिंड में मंगलवार को श्यामा नंगल की ओर से आए एक्टिवा सवार हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की फॉर्च्यूनर गाड़ी को निशाना बनाते हुए लगातार फायरिंग कर दी।

अचानक हुए इस जानलेवा हमले में घबराने के बजाय प्रॉपर्टी डीलर ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए अपनी फॉर्च्यूनर से हमलावरों की एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बदमाश सड़क पर गिर पड़े और अपनी एक्टिवा मौके पर ही छोड़कर गलियों के रास्ते फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर काफी देर से फॉर्च्यूनर का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि बचाव में फॉर्च्यूनर सवार की ओर से भी 2 से 3 राउंड फायर किए गए। सरेआम हुई इस फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई, दुकानदारों ने शटर गिरा लिए और लोग घरों में दुबक गए। गनीमत रही कि इस पूरी वारदात में कार सवार सुरक्षित रहे।

घटना की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से हमलावरों की एक्टिवा को कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई