हमलावर काफी देर से फॉर्च्यूनर का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि बचाव में फॉर्च्यूनर सवार की ओर से भी 2 से 3 राउंड फायर किए गए। सरेआम हुई इस फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई।

जालंधर के रामा मंडी क्षेत्र के काकी पिंड में मंगलवार को श्यामा नंगल की ओर से आए एक्टिवा सवार हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की फॉर्च्यूनर गाड़ी को निशाना बनाते हुए लगातार फायरिंग कर दी।
अचानक हुए इस जानलेवा हमले में घबराने के बजाय प्रॉपर्टी डीलर ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए अपनी फॉर्च्यूनर से हमलावरों की एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बदमाश सड़क पर गिर पड़े और अपनी एक्टिवा मौके पर ही छोड़कर गलियों के रास्ते फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर काफी देर से फॉर्च्यूनर का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि बचाव में फॉर्च्यूनर सवार की ओर से भी 2 से 3 राउंड फायर किए गए। सरेआम हुई इस फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई, दुकानदारों ने शटर गिरा लिए और लोग घरों में दुबक गए। गनीमत रही कि इस पूरी वारदात में कार सवार सुरक्षित रहे।
घटना की सूचना मिलते ही रामा मंडी थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से हमलावरों की एक्टिवा को कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।