कुशाग्र हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ट्यूशन टीचर, उसके प्रेमी और एक अन्य आरोपी को दोषी करार दिया है। बहुचर्चित इस मामले में लंबे समय से सुनवाई चल रही थी, जिस पर अब कोर्ट ने अपना निर्णय सुना दिया है। सजा का ऐलान 22 तारीख को किया जाएगा। फैसले के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है, वहीं कुशाग्र की मां ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार नाबालिग छात्र कुशाग्र की हत्या बेहद सुनियोजित तरीके से की गई थी। ट्यूशन टीचर ने भरोसे का फायदा उठाते हुए उसे जाल में फंसाया और अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया था। कोर्ट ने इन्हीं ठोस सबूतों के आधार पर तीनों को दोषी माना।
फैसला सुनते ही अदालत परिसर में भावुक माहौल बन गया। कुशाग्र की मां फूट–फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे को बेरहमी से मारा गया, हमें इंसाफ चाहिए। ऐसे अपराधियों को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए।” परिवार का कहना है कि दोषियों ने शिक्षक–छात्र के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है।
सरकारी वकील ने बताया कि यह मामला जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की जाएगी। बचाव पक्ष की ओर से रहम की गुहार लगाने की तैयारी है, लेकिन कोर्ट का रुख सख्त माना जा रहा है। 22 तारीख को होने वाले फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
इस हत्याकांड ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया था और अभिभावकों के मन में ट्यूशन व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए थे। अब देखना होगा कि अदालत दोषियों को क्या सजा सुनाती है और पीड़ित परिवार को कितना इंसाफ मिल पाता है।