MP Weather Today: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और धूप भी पहले से ज्यादा तेज महसूस हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और हवा की दिशा बदलने के कारण फिलहाल सर्दी का असर कम हुआ है, लेकिन यह राहत ज्यादा लंबी नहीं टिकने वाली।

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में एक बार फिर ठंड की वापसी होगी। उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने से रात के तापमान में गिरावट आएगी और कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर संभाग में सुबह–शाम ठिठुरन बढ़ने के संकेत दिए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में कोहरे की चादर भी देखने को मिल सकती है, जिससे यातायात प्रभावित होने की आशंका है।
बीते 24 घंटों में अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक ऊपर चढ़ा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह अस्थायी बदलाव है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर जल्द ही मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों तक पहुंचेगा। ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों से गर्म कपड़े पहनने, सुबह–शाम बाहर कम निकलने और खान–पान का ध्यान रखने की अपील की है। किसानों को भी मौसम के उतार–चढ़ाव को देखते हुए फसलों की सिंचाई और सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया है। कुल मिलाकर कुछ दिनों की राहत के बाद प्रदेश एक बार फिर सर्द हवाओं की चपेट में आने वाला है।