महाराष्ट्र: वोट डालने गई महिला, घर से चोरी हो गए 7 लाख के आभूषण

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने गई एक महिला के घर से लाखों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के दौरान पूरा परिवार वोट डालने पोलिंग बूथ गया हुआ था, इसी बीच चोरों ने सूने घर को निशाना बनाकर लगभग 7 लाख रुपये कीमत के आभूषण उड़ा लिए। वापस लौटने पर घर का नजारा देख परिवार के होश उड़ गए।

मेड ने उड़ाए मालकिन के 3 करोड़ के गहने, अकाउंट में आया पैसा तो पकड़ा गया  पूरा खेल - mumbai domestic help 3 crore theft lclk - AajTak

जानकारी के मुताबिक घटना महाराष्ट्र के एक रिहायशी इलाके की है। मतदान के दिन महिला अपने परिवार के साथ सुबह घर में ताला लगाकर वोट देने गई थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने–चांदी के गहने और कुछ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों ने बताया कि दिनभर मतदान की चहल–पहल होने के कारण किसी को भी चोरी की भनक नहीं लगी।

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आभूषणों में मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठियां और पारिवारिक पुश्तैनी गहने शामिल थे, जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के बावजूद इस तरह की चोरी होना गंभीर सवाल खड़े करता है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घर खाली छोड़ते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई