ठाणे में भरोसे और ईमानदारी को शर्मसार करने वाला बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक नौकर ने अपने ही मालिक के साथ धोखाधड़ी कर 38 लाख रुपये हड़प लिए। घटना का खुलासा तब हुआ जब मालिक ने बैंक लेन–देन का हिसाब चेक किया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ठाणे के एक कारोबारी ने अपने घर और व्यापारिक कामकाज की देखभाल के लिए एक व्यक्ति को नौकर के रूप में रखा था। मालिक का उस पर पूरा भरोसा था, इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने धीरे–धीरे बैंक खाते, चेकबुक और नकदी तक पहुंच बना ली। पिछले कुछ महीनों में उसने अलग–अलग तरीकों से करीब 38 लाख रुपये अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर लिए।
मालिक को शक तब हुआ जब व्यापार में मुनाफा होने के बावजूद खाते में रकम कम दिखाई देने लगी। बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर बड़े पैमाने पर संदिग्ध लेन–देन सामने आए। पूछताछ में नौकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पीड़ित ने ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि बैंक डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बिना पूरी जांच–पड़ताल के किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है।