खन्ना में फायरिंग: प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी की कोठी पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोलियां, गाड़ी जलाने का प्रयास

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

घटना सोमवार रात करीब 3 बजे की है। दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावर खटीका मोहल्ले में आशु विजन की कोठी के बाहर पहुंचे। हमलावरों ने कोठी के मुख्य गेट पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दो गोलियां सीधे गेट पर लगीं।

Firing in Khanna residence of textile merchant

खन्ना में सोमवार देर रात प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी एवं फैशन डिजाइनर आशु विजन की कोठी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। यह घटना खटीका मोहल्ले की है। आशु विजन का खन्ना के मुख्य बाजार में देव कलेक्शन नाम से कपड़ों का शोरूम है, जहां से पंजाब के कई नामी गायक और कलाकार अपने कपड़ों की डिजाइनिंग करवाते हैं।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 3 बजे की है। दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावर खटीका मोहल्ले में आशु विजन की कोठी के बाहर पहुंचे। हमलावरों ने कोठी के मुख्य गेट पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि दो गोलियां सीधे गेट पर लगीं। इसके अलावा कोठी के बाहर खड़ी आशु विजन की गाड़ी के फ्रंट शीशे पर भी गोली मारी गई।

हमलावरों ने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई